सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ यात्रा

Prof. Anand Kumar was joined by many eminent people in the yatra

सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ यात्रा

Started from Merut on 23rd January, 2023 and finished on 29th January, 2023 at New Delhi

28-Jan-23
सांप्रदायिक सद्भावना समाज की सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ संवाद यात्रा मेरठ से 23 जनवरी को प्रारंभ होकर अब कल 29 जनवरी को नई दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति उद्यान में अपने समापन की ओर
अग्रसर है । कल सांप्रदायिक सद्भावना समाज के अध्यक्ष प्रो आनंद कुमार के नेतृत्व में सद्भावना बढ़ाओ देश बढ़ाओ संवाद यात्रा का समापन समारोह 11 बजे से 2 बजे तक दिल्ली गेट के करीब बहादुर शाह जफर मार्ग पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति उद्यान ( शहीद पार्क के बगल) में आयोजित किया गया है! इसमें देश के कई भागों से आए हुए गांधीवादी, समाजवादी, सद्भावना के लिये कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता , बुद्धिजीवी, तथा विद्यार्थियों की भागीदारी होगी । आप सभी सरोकारी नागरिकों से अपील है कि आइये इस ‘सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ ‘ के मिशन में सहभागी बनिए।
समय 11 से 2 बजे
दिल्ली गेट के मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 5 से आगे कुछ दूरी पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति उद्यान ।
निवेदक
साम्प्रदायिक सदभावना समाज

Tags

Sadbhavna
  • Date : January 23, 2023 - January 29, 2023
  • Time : 10:00 am - 5:00 pm (UTC+0)
  • Venue : New Delhi